शिक्षक और कर्मचारी संगठनों की मांगों पर विभागों से रिपोर्ट तलब

शिक्षक और कर्मचारी संगठनों की मांगों पर विभागों से रिपोर्ट तलब

लखनऊ:- शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए गठित समिति ने शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की मांगों पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट तलब की है। पांच संगठनों ने समिति के समक्ष 50 मांगे रखी हैं। 

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने 23 प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 9-9, अंशकालिक अनुदेशक संघ ने 6 और उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ ने 3 सूत्री मांग पत्र समिति के समक्ष रखा है।

उधर, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने भी समिति के अध्यक्ष व एसीएस गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर बेसिक शिक्षा के शिक्षकों और कार्मिकों की मांगों व समस्याओं पर विचार विमर्श के लिए बैठक आयोजित करने का आग्रह किया है।