सीतापुर:- महोली ब्लॉक कार्यालय परिसर बना अखाड़ा, लेखाकार ने महिला लिपिक को पीटा, लेखाकार पर लात-घूंसों से पीटने का आरोप

सीतापुर:- महोली ब्लॉक कार्यालय परिसर बना अखाड़ा,लेखाकार ने महिला लिपिक को पीटा,लेखाकार पर लात-घूंसों से पीटने का आरोप,जाति सूचक गालियां देने का भी आरोप,परिजनों ने ब्लॉक के मेन गेट पर जड़ा ताला,मामले में पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर।