लखीमपुर: बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने ईसानगर, रमियाबेहड़ व धौरहरा के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षक देर से पहुंचे तो दोपहर बाद कई स्कूलों में समय से पहले ताला लगा मिला। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही जहां स्कूल बंद मिले वहां पूरे स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया भी।
बीएसए ने बताया कि सुबह पौने दस बजे संविलियन स्कूल ढखेरवा नानकार का निरीक्षण किया। कई शिक्षक देर से पहुंचे। स्कूल की व्यवस्था ठीक न मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद संविलियन स्कूल ङिान्नापुरवा पहुंचे। यहां सब ठीक मिला। प्राथमिक स्कूल दुलहीपुरवा में सब ठीक मिला। टेकीकुंडा स्कूल में एक शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोका गया है। इसके बाद दोपहर 1:10 बजे वह धौरहरा के टापरपुरवा स्कूल पहुंचे। यहां उपस्थिति बढ़ाने और शैक्षिक स्तर बढ़ाने का निर्देश दिया। बीएसए इसके बाद ईसानगर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल काजीपुर पहुंचे। 1:55 पहुंचे बीएस को यहां परिसर में गंदगी मिली। इसके अलावा ग्रामीणों के ट्रैक्टर ट्राली खड़े मिले। शैक्षिक स्तर भी ठीक नहीं मिला। इस पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीएसए ने बताया कि 2:15 बजे वह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल मिर्जापुर पहुंचे। इन स्कूलों में ताला बंद मिला। यहां पूरे स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद बा स्कूल ईसानगर का निरीक्षण किया। यहां सब ठीक मिला।
बीडीओ ने किया निरीक्षण
मितौली: खंड विकास अधिकारी मितौली ने ग्राम पंचायत मुरासा जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल छात्र संख्या 137 में 50 बच्चे उपस्थित पाए गए। 8, 9, 11 अक्टूबर का छात्रों का उपस्थित रजिस्टर अपूर्ण पाया गया। मिड डे मील का रजिस्टर उपरोक्त तारीखों में भरा नहीं था।