शिक्षकों के साथ है सपा, नहीं होने देगी शोषण
वह सपा के तत्वावधान में बगहा बाबा मंदिर आजाद चौक के पास एक मैरिज हाल में रविवार को आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विषय था ‘बूथवार शिक्षक की भूमिका- संवाद से समाधान की ओर’। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि सभी बूथों पर शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी। अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने की। संचालन महासचिव रमेश चंद्र पासवान व महानगर अध्यक्ष नजमुल हसन ने किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव, जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार यादव, सुभाष नायक, उमेश यादव, भोला नाथ शुक्ला आदि उपस्थित थे।