यहां तो प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से लगवाई जाती है झाड़ू, शिक्षिका ने दी यह सफाई

यहां तो प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से लगवाई जाती है झाड़ू, शिक्षिका ने दी यह सफाई

जगेशरगंज/प्रतापगढ़:- प्राइमरी स्कूल के बच्चों से जहां साफ सफाई कराने के लिए मना किया गया है वहां देर से आने वाली हेडमास्टर पहले बच्चों से झाड़ू लगवा दी है फिर कमरे में बैठने की इजाजत देती है। शिक्षिका का कहना है कि सफाई अभियान पीएम ने चलाया है इसलिए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

मगरौरा विकासखंड की प्राथमिक विद्यालय पदुमपुर में तैनात प्रधानाध्यापक सरिता प्राय: दोपहर 12:00 बजे स्कूल पहुंचती है ‌‌ उसके साथ आने वाली एक बाहर व्यक्ति बच्चों को पढ़ाता है। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक पहले बच्चों से स्कूल के कमरे साफ कर आती है इससे अधिकांश बच्चे बाहर खड़े होकर झाड़ू लगाने का इंतजार करते रहते हैं। ग्राम प्रधान राकेश वर्मा ने इसकी शिकायत बीएसए की है। प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है बीईओ से जांच कराने को कहा गया है।