आउट आफ स्कूल बच्चों को उम्र के हिसाब से मिलेगी कक्षा, शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण के लिए बजट जारी है
लखनऊ:- प्रदेश सरकार ने आउट आफ स्कूल व ड्राप आउट बच्चों को दोबारा स्कूल लाने के लिए मुहिम शुरू की है। बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी उम्र के हिसाब से कक्षा में शामिल करने में मिलेगी मदद प्रवेश दिलाएगा। बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए स्कूलों में नोडल शिक्षक तैनात किए जाएंगे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण देने लिए 21 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट जारी किया है। जिससे स्कूल से छूटे हुए बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सात से 14 वर्ष के आउट आफ स्कूल बच्चों को दोबारा स्कूल लाने के लिए शारदा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। योजना के तहत प्रदेश में दो लाख से अधिक आउट द्यआफ स्कूल बच्चों को चिह्नित किया गया है। ऐसे बच्चों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उनकी उम्र के हिसाब से कक्षा में दाखिला मिलेगा।