वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक चयन परीक्षा- 2021 की परीक्षा में पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने वाले डॉ० के०एन०काटजू इण्टर कालेज के प्रिंसिपल व सहायक अध्यापक गिरफ्तार, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने जारी किया नोटिस
आज दिनांक:- 17-10-2021 को एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा- 2021 की परीक्षा में पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने वाले डाॅ० के०एन० काटजू इण्टर कालेज के प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी व सहायक अध्यापक अशोक तिवारी गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:–
◆ राम नारायण द्विवेदी (प्रिंसिपल, डाॅ०के०एन० काटजू इण्टर कालेज, कीडगंज, जनपद प्रयागराज)
◆ अशोक तिवारी (सहायक अध्यापक, भौतिक विज्ञान)
फरार अभियुक्तों का विवरण:–
◆ आकाश खरे (वाईस प्रिंसिपल, डाॅ० के०एन० काटजू इण्टर कीडगंज जनपद प्रयागराज)
◆ अनुग्रह उर्फ छोटू पुत्र राम नारायण द्विवेदी (गिरफ्तार प्रिंसिपल का पुत्र)
◆ वीरेन्द्र कुमार (साल्वर)
◆ आकांक्षा द्विवेदी (अभ्यर्थिनी)- गिरफ्तार प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी की पुत्री)
परीक्षा केन्द्र, भारत स्काउट्स एण्ड गाईड इण्टर कालेज, प्रयागराज।
गिरफ्तारी का स्थान:-
परीक्षा केन्द्र- डाॅ० के०एन० काटजू इण्टर कालेज, कीडगंज, जनपद- प्रयागराज