बजट के अभाव अभाव में जनपद के 10,000 शिक्षकों का लटका वेतन

बजट के अभाव अभाव में जनपद के 10,000 शिक्षकों का लटका वेतन

गोरखपुर:- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा ने बताया कि वेतन के बजट के अभाव में जिले के लगभग 10 हजार प्राथमिक शिक्षकों को सितम्बर माह का वेतन नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि शासन से प्राथमिक शिक्षकों के वेतन जारी न होने से यह कठिनाई हुई है। अधिकारी गण ने बताया कि शासन से बजट जारी होने पर वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा प्रयागराज जिलों के लिए बजट का बंटवारा करेंगे तब बजट आने पर ही वेतन भुगतान हो सकेगा।

इस पूरी प्रक्रिया में लगभग सप्ताह भर का भी समय लग सकता है। इस संबन्ध में शिक्षक नेता श्री ओझा ने कहा कि वेतन जैसे महत्वपूर्ण रुटीन महत्व के कार्य का बजट समय से न जारी होने पर प्रदेश के अनेक जिलों के लाखों शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है, और यह घोर अव्यवस्था का परिणाम है। प्राथमिक शिक्षक नेता ज्ञानेंद्र ओझा ने सरकार  और विभागीय उच्च अधिकारियों से शीघ्र और समयानुसार वेतन का बजट जारी किया जाना सुनिश्चित करने की मांग किया है।