UPSSSC PET 2021:- अक्तूबर में जारी होगा पीईटी (PET) का परिणाम, इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की नहीं मिलेगी अनुमति, आयोग ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
UPSSSC PET Result 2021:- यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा के लिए 20,72,903 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि परीक्षा में केवल 17 लाख आवेदक यानी 85 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। अब आयोग इस परीक्षा का परिणाम अक्तूबर माह में जारी करने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्ट ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोग यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 का परिणाम अक्तूबर में जारी करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया को दिए गए बयान में आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि यूपीएसएसएससी पीईटी का परिणाम समय पर जारी करने की पूरी तैयारियां की जा रही हैं। इसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम जारी
बता दें कि आयोग ने समूह-ग के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए 20 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि परीक्षा में केवल 17 लाख यानी 85 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। जिनकी परीक्षा 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मौजूदा समय में इन 17 लाख अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। आयोग का मानना है कि अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो जाए ताकि जल्द से जल्द भर्ती की अधिसूचना जारी की जा सके।
इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की नहीं मिलेगी अनुमति
बता दें कि आयोग पीईटी का परिणाम जारी करने के बाद ग्रुप सी के रिक्त पदों को भरने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करेगा। पीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदकों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने के लिए मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि आयोग ने जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट किया था कि पीईटी परीक्षा नहीं देने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निकाली गई भर्तियों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।