उ०प्र० (UP) में आज और कल भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी, देखें

उ०प्र० (UP) में आज और कल भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी, देखें

कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा० एन सुभाष ने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक अच्छी बारिश हो सकती है, इसी कारण से मौसम विभाग ने 21 से 24 सितम्बर तक येलो अलर्ट जारी किया है, विभाग के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रहे लेकिन बारिश के आसार नहीं है आज कुछ इलाको में हल्की बूदा-बांदी हुई।

बता दे कि सितम्बर में बारिश ने पिछले कुछ सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है अब भी बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, में भी भारी बारिश हो सकती है। वही दिल्ली सहित एन०सी०आर० में मानसून 02 दिन के रुकावट के बाद अब फिर से सक्रिय हो रहा है, इसी कारण 21, 22 सितम्बर, 2021 को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।