यू०पी० बी०एड० (UP B.Ed) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से

यू०पी० बी०एड० (UP B.Ed) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से

लखनऊ:- लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी०एड० (B.Ed) 2021-23 में दाखिले के लिए काउंसिलिंग के पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे, लेकिन मेरिट में शामिल बहुत से विद्यार्थी स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम न आने की वजह से परेशान हैं, बिना फाइनल रिजल्ट के पंजीकरण नहीं होगा, गुरुवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या बताई।

प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में शुक्रवार से बी०एड० (B.Ed) दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, पहले चरण में 01 से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों का 21 सितंबर, 2021 तक पंजीकरण होगा, 09 विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष के नतीजे नहीं जारी किए हैं।