उ०प्र० (UP) के इन 23 जनपदों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, जाने कहाँ-कहाँ बारिश होने की है संभावना

उ०प्र० (UP) के इन 23 जनपदों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, जाने कहाँ-कहाँ बारिश होने की है संभावना

मौसम विभाग की तरफ से उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज जिले में बारिश का लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम से लगातार बारिश हो रही है, कई इलाकों में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, इस बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं तो किसानों को भारी नुकसान हुआ है, इधर मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

गाजियाबाद और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तड़के बारिश हुई।

लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश से लोग परेशान हैं।

ये इलाके हुए प्रभावित

सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, , सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर, किठौर, पिलाखुआ में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

किसानों को भारी नुकसान

शुक्रवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने उ०प्र० के किसानों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, बीते दिनों हुई तीन दिनों की बारिश ने जो तबाही मचाई थी, उससे किसान उबर नहीं पाए थे, अब बारिश ने उनकी बची-खुची धान और सब्जी की खेती को डूबो दिया है।

ये जिले येलो अलर्ट पर

उ०प्र० में लखनऊ समेत 23 जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, विभाग का कहना है कि उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज येलो अलर्ट पर हैं।