उ०प्र० (UP) में नाईट कर्फ़्यू का समय बदला, अब रात 11:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ़्यू
कोरोना:- नाईट कर्फ्यू को लेकर योगी जी की सरकार का बड़ा फैसला, अब इस समय से लागू होगा नाईट कर्फ़्यू लागू
लखनऊ:- कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उ०प्र० में जारी नाईट कर्फ्यू को लेकर सूबे की योगी जी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, प्रदेश में जारी नाईट कर्फ्यू की समय सीमा में एक बार फिर बदलाव किया गया है, अब प्रदेश में रात्रि 11 बजे से सुबह 06 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, सरकार ने नाईट कर्फ्यू की समय सीमा में छूट देकर आमजन को कुछ राहत दी है, बता दें कि, इससे पहले नाईट कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से लागू होता था। अर्थात इसमें एक घंटे की छूट दी गई है।
बताते चलें कि, इससे पहले कोरोना के कहर के चलते सूबे की योगी सरकार ने साप्ताहिक तालाबंदी लागू किया था, जिसे 20 अगस्त को हटा दिया गया था, यानी तब से लेकर सप्ताह के सातो दिनों में बाजार खुलने लगे थे, और लोग आवागमन कर रहे थे, मा० मुख्यमंत्री जी ने मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया और वीकेंड लॉकडाउन हटाने के निर्देश दिए, जिसके बाद ACS होम अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी किए, अब नाईट कर्फ्यू में भी छूट दी गई है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था, हालांकि अब मामलों में कमी देखी जा रही है, ऐसे में सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया है। वहीं, कोविड-19 के चलते रात में दीदार के लिये एक साल से बंद ताजहमल को 21 अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। सत्रह मार्च 2020 को पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ताजमहल को रात में दीदार के लिये बंद कर दिया गया था।