अभिप्रेरणा में नए बैच का आगाज:- सुपर टेट (STET), टी०जी०टी० (TGT), पी०जी०टी० (PGT), एल०टी० ग्रेड (LT Grade), नेट (NET), जे०आर०एफ० (JRF), और जी०आई०सी० प्रवक्ता (GIC LECTURE) आदि कोर्स के लिए महत्वपूर्ण
अब प्रयागराज में भी अभिप्रेरणा संस्थान की शाखा खुल गई है, संस्थान के निदेशक यशपाल सिंह शेखावत ने बताया कि हिंदी विषय के बैच बुधवार से शुरू किए जाएंगे, संस्थान में सहायक आचार्य, टी०जी०टी०, पी०जी०टी०, एल०टी ग्रेड, नेट, जे०आर०एफ०, जी०आई०सी० प्रवक्ता और सुपर टेट आदि कोर्स में प्रवेश लिए जाएंगे, नए बैच में सीमित प्रवेश ही लिए जाएंगे। हिन्दी के प्रख्यात लेखक एवं प्रवक्ता डा० अशोक स्वामी अध्यापन कराएंगे, शैक्षिक प्रबंधन एवं नेट, जे०आर०एफ० प्रथम पेपर के लिए डा० मंगल अध्ययन कराएंगे। प्रवेश लेने वाले प्रथम 500 विद्यार्थियों की फीस में विशेष छूट दी जाएगी।