मा० प्रधानमंत्री मोदी जी कल शिक्षक पर्व (Shikshak Parv) को करेंगे संबोधित

मा० प्रधानमंत्री मोदी जी कल शिक्षक पर्व (Shikshak Parv) को करेंगे संबोधित


मा० प्रधानमंत्री मोदी जी 07 सितंबर को ‘शिक्षक पर्व’ के उद्घाटन सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी, टाकिंग बुक्स, स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क आफ सी०बी०एस०ई० (CBSE), एन०आई०पी०यू०एन० भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए एन०आई०एस०एच०टी०एच०ए० (NISHTHA) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।