एन०पी०एस० (NPS) अंशधारकों में ए०पी०वाई० (APY) का 66% हिस्सा

एन०पी०एस० (NPS) अंशधारकों में ए०पी०वाई० (APY) का 66% हिस्सा

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत अटल पेंशन योजना (एपीवाई) सबसे लोकप्रिय सामाजिक सुरक्षा योजना के रूप में उभरकर सामने आई है । एपीवाई के कुल अंशधारकों की संख्या 2.8 करोड़ है।


इसमें एक बड़ा हिस्सा गैर महानगर केंद्रों का है। एनपीएस के तहत 4.2 करोड़ अंशधारकों में से 2020-21 के अंत तक 66 प्रतिशत से ज्यादा यानी 2.8 करोड़ ने एपीवाई का विकल्प चुना था । एनपीएस न्यास की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। राज्य सरकार की योजना 11 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं केंद्रीय स्वायत्त निकाय (सीएबी) का एनपीएस अंशधारकों में हिस्सा सबसे कम एक प्रतिशत रहा। राज्य स्वायत्त निकायों (एसएबी) का हिस्सा इसमें दो प्रतिशत रहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गैर महानगर अंशधारकों में एपीवाई सबसे लोकप्रिय योजना है।