बिना संस्तुति एन०ओ०सी० (NOC) देने पर डी०आई०ओ०एस० (DIOS) निलंबित

बिना संस्तुति एन०ओ०सी० (NOC) देने पर डी०आई०ओ०एस० (DIOS) निलंबित

लखनऊ : दो निजी कालेजों को सीबीएसई की संबद्धता दिलाने में मीरजापुर के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) देवकी सिंह फंस गए हैं। बिना संस्तुति एनओसी देने में वे प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए, शासन ने बुधवार को उन्हें निलंबित कर दिया है।


साथ ही अनुशासनिक जांच की भी संस्तुति की गई है, सीटीई प्रयागराज के प्राचार्य शील वर्मा को जांच अधिकारी बनाया गया है।