मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों का डाटा फीडिंग हफ्ते भीतर करें

मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों का डाटा फीडिंग हफ्ते भीतर करें

गोरखपुर:- शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का डाटा फीडिंग कार्य सप्ताह भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं, मानव संपदा पोर्टल पर यह डाटा शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के साथ ही इसका सत्यापन भी करना होगा, ताकि वह त्रुटिरहित हो। इस सूचना से तत्काल शिविर कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अवकाश भी आनलाइन मंजूर किए जाएंगे।
जनपद में 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं। जिनमें लगभग 205 शिक्षक तैनात हैं। अभी तक यह शिक्षक अवकाश के लिए मैनुअल आवेदन करते थे और उनके अवकाश स्वीकृत होते थे। नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद इन्हें सीएल (CL), ईएल (EL), अर्जित अवकाश, मेडिकल और मातृत्व अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। डी०आई०ओ०एस० ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि शासन के निर्देश पर शिक्षकों के डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। फीडिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद इसका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। फिलहाल इसे राजकीय विद्यालयों में लागू किया जा रहा है। आगे एडेड विद्यालयों में भी लागू होने की उम्मीद है।