डीएलएड (D.El.Ed.) की 28,384 सीटें आवंटित की गईं

डीएलएड (D.El.Ed.) की 28,384 सीटें आवंटित की गईं

प्रयागराज:- डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2020 प्रवेश के दूसरे चरण में 28,384 सीटें आवंटित की गईं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को आवंटन जारी कर दिया।
दो चरणों में अब तक 41,359 सीटें आवंटित हो चुकी हैं। 22 सितंबर से शुरू हुई ऑनलाइन काउंसिलिंग के दो चरणों में एक लाख अभ्यर्थियों को अवसर दिया जा चुका है। पहले चरण में 12,975 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया था। डायट की 10,600 सीटों में पहले चरण में 7,944 और दूसरे चरण में 1744 सीटें भरी गई हैं। निजी कॉलेजों की 31,671 सीटें भरी जा चुकी हैं।