बी०एस०ए० (BSA) कार्यालय के लेखा विभाग में विजिलेंस टीम का छापा
कार्यालय खाली होने के बाद विजिलेंस की टीम बिना कार्यवाई किए ही लौट गई।
फिरोजाबाद:- बी०एस०ए० (BSA) कार्यालय के लेखा विभाग में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा, हालांकि टीम के आने की आहट से कार्यालय में हड़कंप मच गया और दोपहर में ही कार्यालय के सभी पटल खाली हो गए। कार्यालय में मौजूद शिक्षकों के मुताबिक कई लिपिक तो कार्यालय की दीवार फलांग कर गायब हो गए। यहां तक लिपिक और कर्मचारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए कार्यालय खाली होने के बाद विजिलेंस की टीम बिना कार्रवाई किए ही लौट गई। विजिलेंस की टीम सुबह 10 बजे बी०एस०ए० (BSA) कार्यालय पर पहुंच गई, टीम के सदस्य लेखा विभाग में चक्कर लगा आए।
विजिलेंस टीम की कार्रवाई की आशंका पर दोपहर तक लेखा विभाग में कर्मचारी और लिपिक गायब हो गए, कोई अपने बच्चे के बीमार होने का बहाना बनाकर गया तो कोई रिश्तेदारी में मरने की खबर बताकर निकल लिया। 10 से 15 मिनट में लेखा विभाग में कोई भी कर्मचारी नहीं बचा। बताया जा रहा है, कि कुछ कर्मचारी बी०एस०ए० (BSA) कार्यालय की पीछे की दीवार फलांग कर गायब हो गए, कार्यालय में एक भी लिपिक और कर्मचारी शेष न बचा, फोन भी बंद कर लिए गए। लेखा विभाग के नीचे बी०एस०ए० कार्यालय में भी यही स्थिति रही, कार्यालय पूरी तरह खाली हो गया। कार्यालय खाली होने पर विजिलेंस की टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई।
विजिलेंस की सुगबुगाहट से बी०एस०ए० (BSA) कार्यालय के अधिकांश पटल खाली होने के कारण कई सवाल खड़े हो गए।