जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी महोदय के गूगल मीट द्वारा समीक्षा के उपरान्त दिशा दिए गए यह निर्देश, प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक अवश्य ही पढें

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी महोदय के गूगल मीट द्वारा समीक्षा के उपरान्त दिशा दिए गए यह निर्देश, प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक अवश्य ही पढें

वाराणसी:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी महोदय के गूगल मीट द्वारा समीक्षा के उपरान्त दिशा

1- ऐसे अध्यापक, शि०मि० अनुदेशक जिन्होंने अभी तक डी०बी०टी० एप लांगिन नही किया है आज रात में ही लांगिन कर लें।निर्देश प्राप्त हुआ है।

2- ऐसे स०अ० जो डी०बी०टी० लागिन कर लिए है छात्र वेरिफिकेशन का कार्य आज ही प्रारम्भ कर दे तथा सूचना से अवगत करायें।

3- सभी शिक्षक संकुल उनको आवंटित विद्यालयों में छात्र वेरिफिकेशन की मानिटरिंग करेंगे तथा नोडल शिक्षक संकुल अन्य शिक्षक संकुल एवं विद्यालयों के प्र०अ० / स०अ० से समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लायेंगे।

4- कल दिनांक 28/09/2021 को समस्त परिषदीय विद्यालय खुले रहेंगे किसी प्रकार का अवकाश अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर देय नही होगा। आवश्यकता पड़ने पर बच्चों एवं अभिभावक को प्र०अ०: बुला सकते है अन्य बच्चों का अवकाश रहेगा।

5- बी०आर०सी० कार्यालय खुला रहेगा एवं बी०आर०सी० कार्यालय के समस्त स्टाफ समय से उपस्थित रहेंगे। डी०बी०टी० में छात्र वेरिफिकेशन एवं लांगिन से सम्बन्धित समस्या के लिए बी०आर०सी० पर उपस्थित होकर कार्य पूर्ण कराये।