आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना, जानिए कहाँ-कहाँ होगी बारिश
नई दिल्ली:- पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग की मानें तो अगले से 03 से 04 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। आज भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई है। यदि दिल्ली में अच्छी बारिश हो जाती है तो संभावना है कि दो दिन के भीतर ही दिल्ली बारिश का नया रिकॉर्ड बना सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तरी आंध्र प्रदेश में जहां चक्रवात जैसे हालात बन रहे हैं तो ओडिशा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पूर्व व पूर्व मध्य हिस्से में हवा का दबाव बढ़ रहा है। अगले कुछ घंटों में इसकी गति और बढ़ने की संभावना है और रविवार शाम तक यह दक्षिणी ओडिशा व उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंच जाएगा, जिससे वहां बारिश के आसार बन रहे हैं।
बंगाल की खाड़ी में बन रही चक्रवाती संरचना का असर कई राज्यों में पड़ने की संभावना है। इसके चलते रविवार से कई राज्यों में बारिश होगी। अगले पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण व गोवा में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 25 से 28 सितंबर के बीच ओडिशा, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जरूरी होने पर ही घर से निकलें।
राजस्थान और गुजरात के कई भागों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ने पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। एमआईडी का कहना है कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।