स्टडी का निष्कर्ष:- केवल 8% ग्रामीण बच्चे ही ऑनलाइन क्लास ले पाए
कोरोना काल में स्कूली बच्चों के बीच हुए एक सर्वे में पता लगा है कि लंबे समय तक प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के बंद रहने से छात्रों का बहुत नुकसान हुआ है, खासकर ग्रामीण इलाकों में।
नामी अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज के साथ मिलकर काम कर करे रिसर्चरों ने स्कूली बच्चों पर सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण भारत के सिर्फ 8 फीसदी बच्चे ऑनलाइन क्लास ले पाए जबकि 37% ने तो पढ़ाई ही बंद कर दी। यह रिपोर्ट देश के 15 राज्यों के 1362 परिवारों के सैंपल सर्वे के आधार पर बनी थी।