उ०प्र० में अगले 6 माह में 51 हजार ITI प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगी नौकरी
लखनऊ: जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सरकार के मंत्री, विधायक जन हितैषी होने का दावा करने में जुट गए हैं। रोजगार को लेकर एक बार फिर सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाने शुरू कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने रोजगार को लेकर बड़े आंकड़े पेश किए हैं।
व्यवसायिक शिक्षा मंत्री ने अपने ताजा बयान में स्किल शिक्षा को लेकर आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने प्रदेश में जारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में पढ़ाई को लेकर कहा कि, आज प्रदेश में छात्र/छात्राओं को स्किल बनाने हेतु हमारी सरकार ने ITI कालेजों में वृद्धि की है। आज प्रदेश में 305 ITI कॉलेज सक्रिय हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में ITI कालेजों की संख्या कम थी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में 23 नए ITI कालेजों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, अभी तक 51000 युवाओं को इन कालेजों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। अगले छह माह में इन 51000 प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।