एडेड माध्यमिक कालेजों के शिक्षकों का धरना 30 सितम्बर को
लखनऊ:- प्रदेश के सहायता प्राप्त यानी एडेड माध्यमिक कालेजों के शिक्षक 30 सितंबर को मंडल मुख्यालयों पर धरना देंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की रविवार को राज्य परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया।संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया, जो कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगी। प्रदेश मंत्री व प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने बताया कि बैठक में चार प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए।