एटा:- शासन के निर्देशानुसार जनपद में भारी वर्षा के दृष्टिगत 17 व 18 सितंबर, 2021 को जनपद में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे एवं जिन विद्यालयों में दिनांक 18 सितम्बर, 2021 से बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है उन संस्थानों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, क्लिक कर देखें पूरी जानकारी

एटा:- शासन के निर्देशानुसार जनपद में भारी वर्षा के दृष्टिगत 17 व 18 सितंबर, 2021 को जनपद में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। परंतु जिन विद्यालयों में दिनांक 18 सितम्बर, 2021 से बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है उन संस्थानों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों के लिए निम्नलिखित निर्देश/परामर्श निर्गत किये जाते है:--👇👇

1- समस्त जनपद वासियों से अपील है कि अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

2- भीड़-भाड़ वाले/ ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

3- खुले सीवर, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें।

4- किसी भी समस्या यथा जलभराव, वृक्ष पातन, विद्युत ब्रेकडाउन, पेयजल समस्या, इत्यादि की स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 05742-234320, 234327, 233174 पर संपर्क स्थापित करें।

अंकित कुमार अग्रवाल

  (जिलाधिकारी- एटा)