शिक्षक एवं शिक्षा मित्र संयुक्त रूप से मिलकर 14 सितंबर को सभी बी०आर०सी० (BRC) पर करेंगे धरना प्रदर्शन

शिक्षक एवं शिक्षा मित्र संयुक्त रूप से मिलकर 14 सितंबर को सभी बी०आर०सी० (BRC) पर करेंगे धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक पदाधिकारी एवं मथुरा के सम्मानित शिक्षा मित्र साथियो आपको अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शिवकुमार शुक्ला जी 10/09/21 को शिक्षा मित्रों की मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के  प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिनेश चन्द शर्मा जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अन्य संविदा कर्मियों की मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए सभी को एक होकर संयुक्त धरना प्रदर्शन किए जाएं।
इसी संदर्भ में शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों का सर्वप्रथम एक संयुक्त धरना प्रदर्शन 14 सितंबर (मंगलवार) को जनपद के सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से होना है। अतः सभी ब्लॉक अध्यक्षो/महामंत्रियों को निर्देशित किया जाता है कि आप प्राथमिक शिक्षक संघ के अपने अपने ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष/ब्लॉक महामंत्री से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में अपने ब्लॉक के शिक्षा मित्रों को लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
साथ ही अपने जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षा मित्र साथियों से अपील करता हूँ कि आप सभी साथी शिक्षा मित्रों के स्थाईकरण/ नियमतिकरण की मांग के लिए 14 सितंबर को आपके बीआरसी केंद्रों पर प्राथमिक शिक्षक संघ औऱ प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संयुक्त धरने प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें ।