फतेहपुर:- 14 सितंबर, 2021 को ए०आर०पी० (ARP) चयन हेतु लिखित परीक्षा, 12 पदों के लिए देखें अर्ह व अनर्ह घोषित परीक्षार्थियों की सूची व आदेश
फतेहपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग ने शेष एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) भर्ती के लिए प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है, रिक्त 12 पदों के लिए 14 सितंबर, 2021 को जी०आई०सी० (GIC) में परीक्षा का आयोजन होगा।
जिले में ए०आर०पी० के 56 पद भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग 02 साल से मशक्कत कर रहा है, इससे पहले 02 बार ए०आर०पी० भर्ती की लिए परीक्षाएं हुईं, लेकिन अभी तक 12 पद रिक्त पड़े हैं। स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ब्लाक स्तर पर ए०आर०पी० की नियुक्त होती है।
तीसरी बार शुरू हुई ए०आर०पी० भर्ती प्रक्रिया में कुल 27 शिक्षकों ने आवेदन किया है, जांच के दौरान 06 आवेदन अपात्र होने से रद्द कर दिए गए हैं, इस तरह से 14 सितंबर, 2021 को जी०आई०सी० में सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक होने वाली चयन परीक्षा में 21 आवेदक शामिल होंगे। खास बात यह है कि नगर क्षेत्र में ए०आर०पी० के 04 पद रिक्त हैं, लेकिन एक भी आवेदन नगर क्षेत्र का नहीं जमा हुआ है। ऐसे में इस परीक्षा के बाद भी नगर में एक भी ए०आर०पी० की नियुक्ति नहीं हो पाएगी।