04 चरणों में होगी बी०एड० काउंसलिंग (B.Ed. Counseling)

04 चरणों में होगी बी०एड० काउंसलिंग (B.Ed. Counseling)

खनऊ:- प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट बी०एड० विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश काउंसलिंग का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 04 चरणों में किया जाएगा। 


बी०एड० प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो० अमिता बाजपेई ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग 17 से 28 सितंबर, 2021, दूसरे चरण की 25 सितंबर से 04 अक्तूबर, 2021 तक, तीसरे चरण की 30 सितंबर से 08 अक्तूबर, 2021 तक और चौथे चरण की 05 अक्टूबर से 13 अक्तूबर, 2021 तक होगी। इसके बाद पूल काउंसलिंग 22 अक्तूबर से प्रस्तावित की गई है।