एटा:- बुखार से बच्चे की मौत 03 में मिले डेंगू के लक्षण

 एटा:- बुखार से बच्चे की मौत 03 में मिले डेंगू के लक्षण

जनपद एटा के ब्लॉक जैथरा के गांव कसोलिया में बुखार पीड़ित एक बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब में तीन व्यक्तियों में डेंगू एस०एन०-1 के लक्षण पाए गए हैं। गांव कसोलिया निवासी 07 वर्षीय शहरोज पुत्र शहनूर को 05 दिन पहले बुखार आया, परिजन जैथरा के एक चिकित्सक के क्लीनिक पर उसे ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार की दोपहर अचानक उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वे उसे लेकर घर चले गए।

वहीं मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब में गुरुवार को तीन व्यक्तियों में एस०एन०-1 की पुष्टि हुई। शीतलपुर ब्लॉक के गांव सोनसा में प्रधान की सूचना पर टीम गांव में जांच करने गई। टीम को दो लोग मलेरिया से ग्रसित मिले।