मा० स्कूलों व कार्यालयों में 02 अक्टूबर, 2021 को विविध आयोजन
लखनऊ:- माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों व कार्यालयों में दो अक्टूबर को विविध आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक सुबह आठ बजे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजित करेंगे।उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी जिलों में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे।