टी०जी०टी०-पी०जी०टी० (TGT-PGT):- ओ०एम०आर० (OMR) शीट में त्रुटि संशोधन का मांगा अवसर
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट में संशोधन का अवसर मांगा है। अभ्यर्थियों ने बीते दिनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात कर गुहार लगाई। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि मानसिक दबाव से ओएमआर शीट भरने में त्रुटि हुई। इससे उनका भविष्य अंधकार में लटक सकता है।
विद्यालय आवंटन के लिए किया जनसंपर्क
प्रयागराज। टीजीटी सामाजिक विज्ञान और कला विषय 2016 के चयनित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन के लिए समर्थन जुटाने को अभ्यर्थियों ने सोमवार को कई स्थानों पर जनसंपर्क किया। नुक्कड़ सभा में मृत्युंजय सिह ने कहा कि चयन बोर्ड सामाजिक विज्ञान और कला के चयनितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। राजेश यादव, संदीप सिंह, रामकृष्ण शुक्ला, राघवेन्द्र सिह, पंकज सिंह, श्याम सुंदर मिश्रा, डॉ. रमेश यादव, प्रदीप पाठक, संजीव नारायण आदि रहे।