डी०ए० (DA) बढ़ोत्तरी:- उ०प्र० के सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को मा० मुख्यमंत्री जी ने दी मंजूरी

डी०ए० (DA) बढ़ोत्तरी:- उ०प्र० के सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को मा० मुख्यमंत्री जी ने दी मंजूरी

उ०प्र० के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है, राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 11 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) देने के प्रस्ताव को मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंजूरी दे दी है। 11 फीसदी वृद्धि के बाद कर्मचारियों का डी०ए० 28 फीसद हो जाएगा। लगभग 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। जुलाई के बढ़े डी०ए० का एरियर कर्मचारियों के जी०पी०एफ० खाते में जाएगा, अगस्त के बढ़े डी०ए० का भुगतान सितंबर के वेतन के साथ होगा, शासनादेश आज ही जारी होने की उम्मीद

राज्य कर्मचारी डेढ़ साल से ज्यादा समय से वेतन और पेंशनर अपनी पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से डी०ए० का भुगतान हो रहा है, 11 फीसद वृद्धि के बाद कर्मचारियों का डी०ए० 28 फीसदी हो जाएगा, पिछले दिनों मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किये जाने का एलान किया था।

कोरोना महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी, इस वजह से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिये जाने वाले डी०ए० और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।

पिछले महीने केंद्र सरकार ने बढ़ी दर से डी०ए०-डी०आर० के भुगतान पर लगी रोक हटाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से 28 फीसद की दर से डी०ए० के भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी आधार पर राज्य कर्मचारी भी पहली जुलाई से ही 28 फीसद की दर से डी०ए० पाने का इंतजार कर रहे हैं। अब मंगलवार को वित्त विभाग के प्रस्ताव को मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंजूरी दे दी है।