बी०एड० (B.Ed) प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने किया टाप, देखें रिजल्ट

बी०एड० (B.Ed) प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने किया टाप, देखें रिजल्ट

लखनऊ:- संयुक्त बी०एड० (B.Ed) प्रवेश परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी कर दिए, कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया इस बार लखनऊ के आशु राणा ने बी०एड० (B.Ed) परीक्षा में टाप किया है।

दूसरे नंबर पर एजाज अहमद (कुशीनगर से), तीसरे नंबर पर अजय गौड़ (गोरखपुर से), चौथे नंबर पर सक्षम पटेरिया (महोबा से), पांचवें नंबर पर अक्षय मिश्र (सीतापुर से), छठे नंबर पर उमेश कुमार (बिजनौर से), सातवें नंबर पर युवराज सिंह (हाथरस से), आठवें नंबर पर शिवम चतुर्वेदी (झांसी से), नौवें नंबर पर देवेश कुमार पटेल (मीरजापुर से) और दसवें नंबर पर राघवेंद्र सिंह (फर्रुखाबाद) रहे।

छात्रओं में झांसी की भावना मिश्र ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रज्ञा गुप्ता (उन्नाव से), तीसरे स्थान पर कृतिका गुप्ता (गाजियाबाद से), चौथे स्थान पर अनमोल चौधरी (सहारनपुर से), पांचवें स्थान पर निधि बंसल (बुलंदशहर से) रहीं। अभ्यर्थी परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। कुलपति ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकेंगे।