10वीं-12वीं की मार्कशीट पर अंक नहीं, उन्हें भी दें प्रवेश

10वीं-12वीं की मार्कशीट पर अंक नहीं, उन्हें भी दें प्रवेश

यू०पी० बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर- 2021 के अंक-पत्र पर जिन छात्र छात्राओं के नंबर नहीं हैं और प्रमोट हैं, उन्हें भी अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। 


अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने 17 अगस्त, 2021 को उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। कोरोना के कारण 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी और सभी बच्चे प्रमोट कर दिए गए।