01 सितंबर, 2021 से सभी परिषदीय स्कूल खुल जाएंगे, शिक्षक बिना पंजीकरण के करा सकेंगे वैक्सीनेशन 

01 सितंबर, 2021 से सभी परिषदीय स्कूल खुल जाएंगे, शिक्षक बिना पंजीकरण के करा सकेंगे वैक्सीनेशन 

 प्रयागराज:- 01 सितंबर से सभी परिषदीय स्कूल खुल जाएंगे, कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों की भी भौतिक कक्षाएं चलेंगी, स्कूल के स्टाफ व शिक्षकों के साथ बच्चों को भी कोविड- 19 से बचाव संबंधी प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा, खास बात यह कि अब सभी शिक्षक व कर्मचारी अपना टीकाकरण बिना पंजीकरण के करा सकेंगे, उन्हें अपने साथ सिर्फ विद्यालय का परिचय-पत्र रखना होगा। 
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी जी ने बताया कि विद्यालय के पूरे स्टाफ के लिए टीकाकरण अनिवार्य है, जल्द से जल्द सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं।