UPSSSC PET:- 2021
19 अगस्त 2021 को सम्पन्न होगी PET की परीक्षा 💯 ✅
यूपी के सभी जिलों में एक ही दिन 2 पालियों में परीक्षा होगी। 💯 ✅
इस परीक्षा के लिए आवेदकों की कुल संख्या 20,73,540 है। 💯✅
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की सेवाओं में भविष्य में विज्ञापित होने वाले समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 19 अगस्त, 2021 को दो पालियों में प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के साथ बैठक में परीक्षा की तारीख को मंजूरी दे दी है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए कुल 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के अनुसार समूह ‘ग’ भर्तियों के लिए भविष्य में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य है। पीईटी के अंकों के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग की जाएगी। भर्तियों के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाने का फैसला किया है। इसी के तहत पहले चरण में पीईटी का आयोजन करने की तैयारी है। पीईटी के लिए आयोग ने बीती 25 मई से आवेदन आमंत्रित किये थे।