समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, एसआरजी तथा एआरपी के सदस्य कृपया ध्यान दें

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, एसआरजी तथा एआरपी के सदस्य कृपया ध्यान दें


◆ कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव के कारण विद्यालयी शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके ठहराव, शतप्रतिशत ट्रांजिशन व समुदाय मे बालिका शिक्षा व सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता के लिये लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रेषित की जा रही है।

◆ उक्त कार्ययोजना के अंतर्गत 5+ आयु वर्ग की बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन तथा शालात्यागी बालिकाओं को चिन्हित करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रमुख गतिविधियां/रणनीति तथा क्रियान्वयन एवं सपोर्टिव सुपरविजन में खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी तथा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के लिए विशेष टास्क निर्धारित किए गए हैं।

◆ आप को आदेशित किया जाता है कि उक्त कार्ययोजना को जनमुहिम बनाते हुये अपने जनपद में शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे तथा प्रत्येक माह की बैठको में प्रत्येक स्तर पर इसकी गहन समीक्षा हो।

◆ यह कार्ययोजना व्हाट्सएप के माध्यम से समस्त हेड टीचर को उपलब्ध कराया जाये व उनके द्वारा इसे लागू किया जाये।

◆ कार्यक्रम की नियमित प्रगति की समीक्षा हेतु आपको प्रत्येक माह गूगल फॉर्म प्रेषित किया जाएगा जिस पर अपनी आख्या उपलब्ध करानी होगी ।

आज्ञा से-
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा