दिनांक 22 व 23.12.2018 को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 को आयोग द्वारा निरस्त किये जाने का निर्णय
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जारी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा 2018 को रद्द कर दिया गया है. इस परीक्षा के तहत कुल 1953 पदों पर भर्तियां होनी थी. इसके लिए नोटिफिकेशन 30 मई 2018 को जारी किया गया था.
इस परीक्षा (UPSSSC VDO Recruitment 2018) को बोर्ड की ओर से निरस्त कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है.