सीटीईटी (CTET) की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर हुई जारी, नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर देखें

सीटीईटी (CTET) की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर हुई जारी, नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर देखें

प्रयागराज:- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 की उत्तरकुंजी आखिरकार जारी हो गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की वेबसाइट पर यह 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक रहेगी। अभ्यर्थी यदि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब से सहमत नहीं हैं तो वे इसी समय सीमा में प्रत्यावेदन दे सकते हैं।

          सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 की परीक्षा 31 जनवरी को देशभर में कराई थी। ओएमआर आधारित परीक्षा की उत्तरकुंजी पहले इम्तिहान के चंद दिन बाद ही जारी होती रही है लेकिन, इस बार 19 दिन लग गए। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी यदि प्रश्नों के जवाब से सहमत नहीं हैं तो वे चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही मिलती है तो उसे भुगतान की गई धनराशि वापस कर दी जाएगी। प्रश्नों को चुनौती देने के लिए अभ्यर्थियों को 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।