उ०प्र० के समस्त बी०एस०ए० एवं बी०ई०ओ० कृपया ध्यान दें:-
विदित है कि वर्तमान में दूरदर्शन, उ०प्र० पर प्रातः 09:00 से अपरान्ह 1:00 बजे तक की अवधि में “मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला” कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।
अवगत कराना है कि उ०प्र० की सत्रहवीं विधान सभा का बजट सत्र आहूत होने की स्थिति में दिनांक: 24/02/2021 से 20/04/2021 की अवधि में “मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला” का प्रसारण प्रातः09:00 से 11:00 तथा अपरान्ह 03:30 से साँय 5:00 एवं साँय 06:00- 06:30 की अवधि में किया जाएगा।
कृपया उक्त जानकारी को समस्त शिक्षकों, अभिभावकों एवं जन समुदाय में प्रसारित करने का कष्ट करें, जिससे अधिक से अधिक छात्रों द्वारा ई-पाठशाला का लाभ प्राप्त किया जा सके।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उ०प्र०